अररिया, अक्टूबर 13 -- घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग फारबिसगंज,एक संवाददाता। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी एवं फारबिसगंज मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी सदस्य जयकुमार अग्रवाल के साथ पिछले दिन हुए छिनतई की वारदात पर सम्मेलन ने आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा, उपाध्यक्ष विनोद सरावगी एवं मांगीलाल गोलछा, सचिव एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, प्रमंडलीय सचिव पवन अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य अजातशत्रु अग्रवाल,मूलचंद गोलछा,मोतीलाल शर्मा, निशांत गोयल आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि शहर के व्यस्ततम इलाके में घटी छिनतई की घटना से पूरे व्यावसायिक तबके में भय का माहौल है और आमजन अपने...