जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। मारवाड़ी समाज काशीडीह द्वारा मारवाड़ी समाज के भूले हुए पारंपरिक त्योहार "चतड़ा चौथ सिंधारा महोत्सव" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन 24 अगस्त 2025, दिन रविवार, शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री सत्यनारायण मंदिर (श्री श्याम मंदिर), बिस्टुपुर, जमशेदपुर में संपन्न होगा। आजकल मारवाड़ी समाज के दर्ज़न भर संस्थाएं महिलायों से संबंधित गणगौर का सिंधारा हो या फिर सावन का सिंधारा महोत्सव मनाते हैं। किंतु गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुँवारे युवाओं और नवविवाहित जोड़ों के लिए चतड़ा चौथ सिंधारा वाली परंपरा जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज में प्रायः लुप्त सी होती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से 8 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवाओं एवं नवविवाहित जोड़ों के लिए चतड़ा चौथ सिंधारा महोत्सव समर्पित है।आयोजन में पारंपरिक सांस्कृ...