अयोध्या, अप्रैल 19 -- अयोध्या, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से अयोध्या धाम में स्थित अयोध्या हाट में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अंकित अग्रवाल को अध्यक्ष, तरुण जिंदल को सचिव, एवं ऋषभ गोयल को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालीवाल रहे। उनकी मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ । शाखा के संस्थापक पियूष सिंघल एवं अमित सिंघल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन अमित सिंघल ने किया। इसके उपरांत अनुज सिंघल ने प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालीवाल से भावी सामाजिक कार्यो पर चर्चा किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाजसेवा और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में अभिषेक पचेरीवाला, नितिन अग्रवाल, ...