जमुई, जनवरी 13 -- झाझा, नगर संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच,झाझा को शिव भक्तों को उत्कृष्ट सेवा देने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस सूचना पर मंच के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी में काफी खुशी है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के श बेंगलुरु में आयोजित लघु अधिवेशन में मारवाड़ी युवा मंच, झाझा शाखा द्वारा आयोजित सुविख्यात झाझा कैंप में शिव भक्तों को उत्कृष्ट सेवा देने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाना वास्तव में शाखा के लिए सुखद क्षण है। झाझा शाखा के अध्यक्ष आयुष बंका, सचिव पीयूष सुल्तानिया पूर्व अध्यक्ष संजय बंका, पूर्व सचिव अजय छापडि़या ने खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। 22587/22588 वाराणसी सियालदाह अमृत भारत एक्सप्रे के झाझा स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर पत्र झाझा, नगर ...