चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मेन रोड स्थित सालूजा कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के श्रावणी मेला का समापन मंगलवार को हुआ। श्रावणी मेला में कोलकाता, रांची, टाटा से विक्रेताओं द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाया गया था। जहां खाने पीने, राखी, कपड़े, पोशाक, बैग, ज्वेलरी, लड्डू गोपाल का पोशाक आदि के स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर सचिव रेशु केजरीवाल ने बताया कि श्रावणी मेला काफी अच्छा रहा। बहुत सारे लोगों ने मेला में पहुंचकर खरीदारी की। अगले साल इससे भी अच्छा भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में अखल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्य मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...