चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच द्वारा चक्रधरपुर के कपड़ापट्टी में लोगों के बीच तरबूज का वितरण किया। इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की सचिव रेशु केजरिवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी महिला मंच द्वारा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। गर्मी को देखते हुए लोगों के बीच तरबूत एवं पानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। मौके पर अध्यक्ष वंदना भगेरिया, सचिव रेशु केजरिवाल, सीमा खिरवाल, शांति गड़ोदिया, गायत्री केडिया, वंदना केडिया, निशा केडिया, राधा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...