चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रुआर 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने कहा कि सभी विद्यालयों में शत फीसद नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि शिशु बाल पंजी के आधार पर अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ना हैं। साथ ही क्लास रूपम एवं पढ़ाने की प्रक्रिया को सरल एवं आकर्षक बनाकर बच्चों का ठहराव विद्यालयों में सुनिश्चित कराना चाहिए। साथ ही पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा भी स्कूल से बाहर न रहे। बच्चों के नामांकन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग, नव नामांकित बच्चों के भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। नामांकन के ...