चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्राचार्य सोशन प्रभावती खेस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। बैठक में समस्याओं को रखते हुए अभिभावकों ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड के मुख्य सड़कों में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल संचालित है। जहां हजारों की संख्या में छोटे-बड़े बच्चे अध्यनरत हैं। बच्चे स्कूल आने-जाने में शहरी क्षेत्र के एकमात्र मुख्य सड़क का उपयोग करते। लेकिन स्कूल आने-जाने के समय सड़कों में बड़ी मालवाहक ट्रकों का परिचालन होता हैं। जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्कूल में करीब 2000 विद्यार्थी अध्यनरत है। विद्यार्थियों की शारीरिक विकास को लेकर विभिन्न खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं किया जाता है। लेकिन प...