किशनगंज, अगस्त 31 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलेज परिसर में बनने वाले सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के लिए चयनित भूखण्ड का निरीक्षण किया। मंत्री जनक राम का काफिला जैसे ही कॉलेज पहुंचा तो प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने अपने वेश्म से निकलकर मंत्री की अगुवानी की और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद सहित सभी शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने भी मंत्री का अभिनन्दन किया। बिहार सरकार के मंत्री श्री राम सबको साथ लेकर महाविद्यालय परिसर के उत्तर में पोखर किनारे सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए चयनित भूखण्ड का स्थल निरीक्षण किया। प्रधाना...