किशनगंज, अप्रैल 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने की। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कसीम अख़्तर ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ. आंबेडकर दूरदर्शी नेता, विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे। आज भी उनकी सोच हमें समानता, न्याय और शिक्षा के लिए प्रेरित करती है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सजल प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर का लेखन गहराई से भरा हुआ है, जो हर जागरूक व्यक्ति को झकझोर देता है। वे केवल संविधान तक सीमित नहीं थे, बल्कि सामाजिक और साहित्यिक दृष्टिकोण से...