अररिया, अप्रैल 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भगवान परशुराम जयंती समारोह के मौके पर मारबाड़ी ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मारबाड़ी युवा मंच के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष गौरव जैन, सचिव सौरभ अग्रवाल,सीए नितेश अग्रवाल, सीए निशांत गोयल,सुभम फिटकरी वाला आदि ने भक्तों का का स्वागत करते हुए उन्हें फल टॉफी व फूड्स आदि का वितरण कर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की। इसके लिए ब्राह्मण समाज की युवा शाखा के सदस्यों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...