अररिया, अप्रैल 6 -- पूजा पंडालों में भक्तों की उमड़ी भीड़ माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ पूरा शहर फारबिसगंज,एक संवाददाता। बासंती नवरात्र में शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की पूजा शहर के कई स्थानों पर भक्तिपूर्ण माहौल में की गई। स्थानीय मानिक चंद्र रोड स्थित नवरंग पूजा समिति, मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर, छुआ पट्टी दुर्गा पूजा समिति,पुस्तकालय स्थित दुर्गा मंदिर, काली मेला रोड़ स्थित दुर्गा पूजा समिति एवं हवाई अड्डा के समीप भी माता चैती दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही हैं। सुबह से ही महिलाएं,बच्चे व पुरुष पूजा कार्य मे भागीदारी के साथ संधि पूजा,पुष्पाजंलि,आरती व हवन कार्य मे शामिल हो माता चैती दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। पूजा को लेकर पूरे मानिक चंद्र लेन को दुल्हन की तरह सजाया गया। पूजा को लेकर आय...