गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर। मारवाड़ बिजेनस स्कूल में बीकाम, बीएससी (जीव विज्ञान एवं गणित वर्ग), बीसीए, बीबीए और एमकाम एवं एमएससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, प्राणि विज्ञान और वनस्पति विज्ञान)के प्रथम वर्ष में 18 जुलाई से प्रवेश होगा। प्राचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्रों की वरीयता सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही जो छात्र पूर्व में प्रवेश फार्म नहीं भर पाए हैं वे भी सीधे प्रवेश ले सकते हैं। बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी समस्त मूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र, मूल टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र तथा शुल्क एवं दो फोटो के साथ स्वयं सम्पर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...