रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा की ओर से बुधवार को मारवाड़ी स्कूल के बच्चों को भौतिकी विभाग के पूर्व विभागाध्याक्ष डॉ शमसेर बहादुर सिंह की पुस्तकें दी गईं। पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम में भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ बीपी अखौरी, डॉ आरएन सिंह और प्रो रुकैया परवीन का सहयोग रहा। मारवाड़ी स्कूल के प्रधानाध्यापक रामेश्वर सेठ ने पुस्तक के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि पहली बार किसी कॉलेज से स्कूल को पुस्तकें दी गईं हैं, इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा और विज्ञान विषय में बच्चों की रुचि भी बढ़ेगी। एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि इन पाठ्यपुस्तकों के अध्ययन से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...