धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से 14 जून को बैंक मोड़ अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया है। समारोह में मारवाड़ी समाज के 150 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड से लेकर अंडर ग्रैजुएट व पीजी की परीक्षाओं में तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है। शनिवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले, वि...