बोकारो, अगस्त 1 -- फुसरो। एक अगस्त को मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो शाखा के द्वारा सम्मेलन के चिकित्सा शिविर प्रभारी भवानी अग्रवाल की देखरेख में स्थानीय श्री अग्रसेन भवन फुसरो में निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन पुरुषोत्तम राजगढ़िया की स्मृति में पुत्र पंकज राजगढ़िया के सौजन्य से किया गया। उद्घाटन श्री अग्रसेन स्मृति भवन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक राठी तथा कोषाध्यक्ष प्रेम राज गोयल के द्वारा डॉ उत्तम कुमार नाग को सम्मानित कर किया गया। 35 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई। सम्मेलन के अध्यक्ष छीतरमल अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को यह शिविर लगती है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। महामंत्री कृष्ण कुमार चांडक ने कहा कि डॉ उत्तम कुमार नाग तथा श्री अग्रसेन स्मृति भवन ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो निरंतर निःशुल्क सेवा सम...