पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पूर्णिया शाखा एवं मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजस्थान सेवा समिति टैक्सी स्टैंड में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर थाईराईड, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज की भी जांच की गई। मौके पर हेपेटाईटिस बी का मुफ्त टीका भी लगाया गया। शिविर में 125 मरीजों की जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन अखंड ज्योति हॉस्पीटल में किया जायगा। यह ऑपरेशन 16 सितम्बर को होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, मंत्री आलोक लोहिया, पूर्णिया शाखा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, शाखा मंत्री अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रविण शारदा, प्रकाश मुरारका, सह मंत्री अनिल लो...