भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में शाखा के नवगठन को लेकर उपस्थित सदस्यों ने चार संरक्षक के लिए नाम सुझाए, जिनमें राम गोपाल पोद्दार, सज्जन किशोर पुरिया, श्रवण बजरिया और प्रभात केजरीवाल शामिल हैं। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया। बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार अग्रवाल ने की। मौके पर शाखा महामंत्री अनिल कुमार खेतान, चेंबर अध्यक्ष शरद सालारपुरिया, अश्विनी मोंटी, प्रदीप जलान, सुरेश भिवानीवाला, अनिल कड़ेल, मनोज चूड़ीवाला, सूरज अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...