भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का 32वां प्रांतीय अधिवेशन रविवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित हुआ। उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अधिवेशन में भागलपुर के प्रतिनिधियों ने भी पारंपरिक राजस्थानी साफा पहन कर रैली निकाली। अधिवेशन में राकेश कुमार बंसल ने प्रांतीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वही भागलपुर से अशोक कुमार भिवानीवाला को विशेष कार्यसमिति सम्मान, अभिषेक जैन को विशेष सहयोग सम्मान तथा पद्म जैन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। जिले से अधिवेशन में गिरधारी लाल जोशी, अभिषेक डालमिया,राजेश सराफ, लक्ष्मीनारायण डोकानियां, प्रोफेसर दिलीप अग्रवाल, रामगोपाल पोद्दार आदि भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...