धनबाद, अप्रैल 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी, चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप कुमार बाकलीवाल और अशोक पुरोहित ने पत्राचार कर सभी जिलाध्यक्ष व मंत्री को यह जानकारी दी। बताया कि प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल ने धनबाद में और सुरेशचंद्र अग्रवाल ने दुमका एवं सरायकेला जिला में कथित अनियमितता का आरोप लगाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को निर्वाचन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि तीनो केंद्रों में हुए मतदान की विधिवत जांच की जाएगी। जांच खत्म होने तक मतगणना की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। जांच 17 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि धनबाद को ब...