धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट में पारिवारिक मिलन समारोह आनंद समागम मनाया गया। आयोजन में काफी संख्या में समाज के लोगों का जुटान हुआ, जहां उत्सव और उल्लास के बीच लोगों ने सामाजिक एकता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों की सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों व महिलाओं के लिए गेम्स का आयोजन किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मारवाड़ी समाज की एकता, संगठन शक्ति एवं सामाजिक समर्पण का जीवंत उदाहरण है। महासचिव सीए ललित कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि समारोह में बच्चों के लिए खेलकूद, महिलाओं के लिए सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। लज...