धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की रविवार को जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य मनोनीत किए जाने पर बधाई दी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में 25 दिसंबर को पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। पारिवारिक संवाद व सहभागिता पर आधारित कार्यक्रम होंगे। बैठक में नगर निगम चुनाव पर विचार-विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि महापौर व पार्षद पदों के लिए सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी के समर्थन का प्रयास किया जाएगा। रिक्त पदों पर जल्द होगा मनोनयन: बैठक में प्रांत एवं प्रमंडल स्तर पर पदाधिकारियों के चयन के कारण जिला स्तर पर बने रिक्त पदों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष व महासचिव ...