धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता तमाम विवादों के पटाक्षेप के बाद रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद जिला में पुनः मतदान हुआ। हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में प्रांतीय अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव सत्र 2025-27 संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए प्रांतीय महामंत्री रविशंकर शर्मा ने कहा कि चुनाव के सफल संचालन के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी एवं चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित की देखरेख में मतदान का कार्य संपन्न कराया गया। मालूम हो कि सत्र 2025-27 चुनाव के लिए प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन में दो प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल एवं सुरेशचंद्र प्रत्याशी के रूप में खड़े है। पिछले 13 अप्रैल 2025 को मतदान सम्पन्न हुआ था, जिसमें धनबाद जिला में मतदान केंद्र में 484 वोट पड़े थे। इसको लेकर प्रत्याशी बसं...