रांची, अप्रैल 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद में पुनर्मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को मतगणना व आमसभा होगी। मतगणना स्थानीय माहेश्वरी भवन में सुबह 11 बजे से आरंभ होगी। इसमें धनबाद समेत 23 जिलों में हुए मतदान पेटियों में गिरे मतपत्रों की गणना होगी। गणना पूरी हो जाने के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। इससे पूर्व रविवार को धनबाद जिले में पुनः मतदान कराया गया। यह चुनाव श्री अग्रसेन स्मृति भवन, दुर्गा मन्दिर रोड़, हीरापुर धनबाद में हुआ। इसके साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष के लिए दिववार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 सम्पन्न हुआ। प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह चुनाव विनय सरावगी व चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल व अशोक पुरोहित की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बिनय सरावगी ने कहा क...