जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव 14 दिसंबर को होना है। इसमें कुल 1400 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1300 मतदाता जमशेदपुर और 100 मतदाता घाटशिला के हैं। मतदान केंद्र बिष्टूपुर स्थित जलाराम मंदिर में बनाया गया है। चुनाव पदाधिकारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि निगरानी और संचालन को सुचारू रखने के लिए एक ही केंद्र पर चुनाव कराया जाएगा। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद उसी दिन काउंटिंग और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उधर चुनाव को लेकर उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश मित्तल ने जनसंपर्क कर सदस्यों से मुलाकात की। सोमवार को उन्होंने भालूबासा शाखा में सम्मेलन के सदस्यों से मिलकर समर्थन मांगा। भालूबासा शाखा के अध्यक्ष पं...