रामगढ़, मार्च 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था की ओर से बुधवार की देर शाम धर्मशाला के सभागार में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने होली के गीतों में जमकर ठुमके लगाए। समाज के अध्यक्ष विमल बुधिया, मंत्री मुरारी लाल अग्रवाल, महावीर बौंदिया, सीताराम गोयल, नानू गोयल, महावीर अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, शिवकुमार अग्रवाल, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता, विनय कुमार अग्रवाल, सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एक दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से समाज की ओर से होली के दिन इस तरह का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष होली के दो दिन पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया...