पलामू, अप्रैल 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी समाज के बैनर तले संपूर्ण मारवाड़ी समाज एवं साथ ही साथ व्यावसायिक चैंबर एवं कॉमर्स एवं व्यापारिक गण के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में एवं मारे गए लोगों के शांति के लिए श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में लगभग 400 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने शामिल होकर के आतंकवादियों के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय केजरीवाल मारवाड़ी, युवा मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुरी, सचिव सज्जन शंघाई ,संदीप केजरीवाल,कृष्णा श्रॉफ, राजेश अग्रवाल, संतोष लाठ,गिरधारी गर्ग के साथ शहर के कई गणमान्य लोग के साथ व्यवसायी शामिल थे। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया मारवाड़ी समाज के प्रेरणा शाखा जो एक समाजसेवी महिलाओं की शाखा है उनकी भी 20 से 25 महिलाओं ने इसमें शामि...