घाटशिला, फरवरी 14 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह मारवाड़ी समाज द्वारा फाल्गुन एकम की पावन बेला में बृहस्पतिवार को गायत्री गेस्ट हाउस एवं मारवाड़ी पंचायती भवन गालूडीह में तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री श्याम परिवार गालूडीह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केवल गालूडीह मारवाड़ी समाज के सभी लोगों ने ही नहीं बल्कि दूर-दूर से आए श्याम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जमशेदपुर, सरायकेला, बांदवान, घाटशिला, मऊभंडार, मुसाबनी, जादूगोड़ा, धालभुमगढ़, चाकुलिया, झाड़ग्राम और भी कई क्षेत्रों से श्याम भक्तों ने उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। श्याम परिवार गालूडीह के सदस्यों द्वारा तैयारियां की गई और बुधवार की संध्या श्री श्याम बाबा का अति भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात बृहस्पतिवार की सुबह श्री...