पूर्णिया, मार्च 12 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में फागुनी एकादशी के अवसर पर स्थानीय मारवाड़ी समाज द्वारा विशेष पूजा पाठ एवं भव्य भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाल्गुनी एकादशी को लेकर पूरे मंदिर को फूल पत्तियों से आकर्षक तरीके से सजाया गया। मंदिर में भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के साथ बाबा खाटू श्याम की पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके बाद देर रात तक कलाकारों द्वारा भक्ति भजन की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों ने होली मिलन के दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि फागुनी एकादशी फागुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी ति...