धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया प्रतिनिधि। झरिया व आस पास क्षेत्र में रहने वाले मारवाड़ी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से रविवार को गोगा जी महाराज पूजा अर्चना की। लोगों ने गोगा जी महाराज की मिट्टी से बनी मूर्ति लोग अपने अपने घरों में रखकर विधिवत पूजा अर्चना की । इसके बाद रक्षा सूत्र (राखी) को खोलाकर चढ़ाया। फिर अगले साल आने की आशीर्वाद लेते हैं l पूड़ी, खीर, मीठी, पकौड़ी का भोग लगाया। श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन राखी बांधने के बाद भादो कृष्ण पक्ष नवमी को राखी खोली जाती है। जानकारों ने बताया कि गोगा जी को जाहरवीर गोगा, गोगा पीर और सांपों के देवता के रूप में भी माना जाता है। उन्हें सांपों और अन्य बुराईयों से बचाने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। उनकी पूजा करने से सांपों और अन्य विषैले जीवों से रक्षा करते है। यह राजस्थान में बड़े ही धूमध...