धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के माध्यम से राज्यपाल को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण मांग की। जिसमें प्रमुख रूप से समाज के लिए ओबीसी प्रमाण-पत्र निर्गत करना है। अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग झारखंड राज्य सहित पूरे देश में कई पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं एवं आजीविका के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। भारत सरकार की अधिसूचित सूची एवं अनेक राज्यों में विशेषतः बिहार व झारखंड में मारवाड़ी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है। मारवाड़ी समाज जातिगत रूप से अग्रहरी वैश्य वर्ग में आता है, जिसे ओबीसी की श्रेणी में शामिल किया गया है, लेकिन झारखंड में समाज के अभ्यर्थियों को ओबीसी प्रमाण-प...