रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच के सौजन्य से स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में गुरुवार को 15 वां प्रतिभा सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंद्रह होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभाओं को चॉकलेट, भगवद्गीता, मेडल, अंगवस्त्र और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ ए के बेरलिया ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अनिवार्य है। समारोह का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसे उपाध्यक्ष गोविन्द लाल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि सर...