बोकारो, जून 6 -- चास प्रतिनिधि। मारवाडी समाज की ओर से शुक्रवार को निर्जला एकादशी को लेकर शोभा यात्राबोकारो सेक्टर- 1 राममंदिर से चास के लक्ष्मी नारायण मंदिर तक निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में समाज के महिला, पुरुष शामिल रहे। इस दौरान खाटू श्याम की जयघोष करते हुए श्रद्धालु शामिल रहे। पूरे क्षेत्र खाटू श्याम के भजनों से गुंजयमान रहा। विभिन्न संस्था की ओर से जगह-जगह सेवा शिविर लगाते हुए खाटू श्याम का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भी किया। अवसर पर समाज के लोगों ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर इस तरह के आयोजन बहुत ही शुभ होता है। इसमें शामिल होने मात्र से लोगों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही क्षेत्र की खुशहाली सहित समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...