धनबाद, मई 30 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से एक जून को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। झरिया हेटलीबांध स्थित कार्यालय में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इस आशय की जानकारी दी गई। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा श्री अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन) में किया जाएगा। इस वर्ष 26 मई को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, विश्वविद्यालय स्तर, प्रोफेशनल परीक्षाओं और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनका इस समारोह में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। कक्षा 10व...