कोडरमा, दिसम्बर 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा ने रविवार को स्वच्छता समिति व आसपास के 70 घरों में डोर टू डोर कूड़ा उठाव के लिए जागरूक किया। मौके पर अमित सिंह, अजय घोष, श्याम कुमार गुप्ता, सफाई कर्मी सुनील महता चालक सुरज चंद्रवंशी व नगरपालिका के वार्ड 9 के सुपरवाइजर लोकेश कुमार, जेसीबी ऑपरेटर मनोज कुमार यादव, पर्यावरण मित्र सुनीता देवी, मनीषा देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि सफाई मित्र अभियान के असली नायक होते हैं। सचिव अंकित केडिया व प्रेरणा शाखा के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी संबोधित किया। बाद में परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। मौके पर संजय अग्रवाल, शशि सेठी, दीपक दारूका, मोहित संघई, शुभम चौधरी, ईशान सेठी, मनीष अग्रवाल, आशाा बजाज, नेहा गंगावाल प्रगति च...