दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा रविवार को विशाल बाल कावड़ यात्रा निकाली गई। छोटे-छोटे बच्चे भक्ति मे डुबकी लगा बोल बम बोल बम बोलते जल भरकर अपने कंधे पर कावर उठाकर छोटी ठाकुरबाड़ी मंदिर में जल चढ़ाया। तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए दादी श्याम मंदिर बाल कावड़ यात्रा पहुंची। इसके पश्चात महा आरती की गई। प्रेरणा शाखा द्वारा शिव पार्वती की अद्भुत झांकी निकाली गई। गाजे बाजे के साथ नाचते गाते दुमका वासियों ने भरपूर आनंद लिया। हर चौक चौराहे पर सरवत की सेवा की गई थी। विशेष कर श्री श्याम सेना और कृष्ण सखा मंडल और मारवाड़ी युवा मंचने सहयोग किया। बोल बम सेवा समिति के सदस्यों ने छोटा ठाकुरबाड़ी के बाहर सरवत फल मिठाई की व्यवस्था की। प्रेरणा शाखा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। संरक्षिका रिंकू मोदी ने कहा कि सावन की...