रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने 'एक कदम स्वास्थ्य जीवन की ओर विषय पर रविवार को राज्यव्यापी वॉकाथॉन का आयोजन किया। इसमें मंच की 83 शाखाओं ने एक साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना था। वॉकाथॉन से युवा मंच ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दिया। पूरे राज्य में दिखी युवाओं की भागीदारी राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सुबह के समय सभी शाखाओं के सदस्य अपने-अपने शहरों की सड़कों पर एक साथ उतरे। मंच के बैनर, स्लोगन और नारों के साथ प्रतिभागियों ने पैदल चलकर आमजन को जागरूक किया। आयोजन ने सामाजिक समरसता और सकारात्...