रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भीषण गर्मी को देखते हुए गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से अमृत धारा परियोजना की शुरूआत किया। इसके तहत मारवाड़ी धर्मशाला, चट्टी बाजार के सामने राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के लिए ठंडे व स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। इस पहल के अंतर्गत कुल 21 स्थानों पर अस्थायी प्याऊ (मटका) स्थापित किए गए। जल सेवा के माध्यम से समाज सेवा का संदेश जनमानस तक पहुँचाने की इस सराहनीय पहल में युवा ऋषभ अग्रवाल और युवा प्रद्युम गोयल की प्रमुख भूमिका रही। इनके साथ शाखा के अन्य सदस्यों ने भी इस सेवा कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाज में जल सेवा, सेवा भावना, जनकल्याण की सोच को और अधिक मजबूती मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...