घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर रविवार को प्रातः 6 बजे देश-विदेश की 850 से अधिक शाखाओं द्वारा एक साथ 'वॉकथॉन' का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रव्यापी पहल का मुख्य उद्देश्य समाज को प्रातः भ्रमण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। ताकि लोग स्वस्थ और निरोग जीवन जी सकें। इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया संकल्प शाखा ने भी चाकुलिया में सफलतापूर्वक वॉकथॉन का आयोजन किया। यह पैदल मार्च नया बाजार गौशाला से शुरू होकर नया बाजार नागानल मंदिर तक किया गया। इस आयोजन के माध्यम से शाखा के सदस्यों ने यह प्रण लिया कि वे सभी सदस्य अपने स्वास्थ्य के लिए सदैव सजग रहेंगे और समय-समय पर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे। चाकुलिया संकल्प शाखा के इस सफल कार्यक्रम में संरक्षक सदस्य केशव रूंगटा, विवे...