धनबाद, जुलाई 3 -- झरिया प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर लाइफ लाइन हॉस्पिटल, सब्जी पट्टी, झरिया में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों मरीजो का डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, डॉ. डी. कुमार और डॉ. आर. प्रसाद ने स्वास्थ्य जांच किया। शिविर में जनरल हेल्थ एग्जामिनेशन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ग्रुपिंग जैसी महत्वपूर्ण जाँच सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। खास बात यह रही कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ओ. पी. अग्रवाल स्वयं सुबह से शाम तक मरीजों की सेवा में उपस्थित रहे और सैकड़ों लोगों की व्यक्तिगत रूप से जांच की। डॉ. अग्रवाल न केवल कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाजसेवा की भावना से परिपूर्ण ...