गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला। मारवाड़ी युवा मंच गुमला द्वारा गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं में संजीव मालानी, संजना मालानी, शंकर अग्रवाल,भूषण नारसरिया, पंकज साबू, राहुल मालानी, मो. राजा सहित कई लोग शामिल थे। रक्तदान प्रभारी ने बताया कि लोगों को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए, इससे बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन संबंधी समस्याओं और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। मौके पर डॉ. सुनील राम, लैब टेक्नीशियन राकेश सिंह, मंजु कुंडो सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...