रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम हेल्थ और कैंसर जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को डीयू मिशन स्कूल, झंडा चौक में निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ मनीष चंद्रा ने विद्यालय के लगभग 40 छात्र-छात्राओं की दातों की जांच की। बच्चों को उनके दांतों की देखभाल, साफ-सफाई और दंत स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष धीरज बंसल के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...