हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा द्वारा सोमवार को अग्रसेन भवन के सभागार में एक दिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीनिवास हॉस्पिटल के सेक्रेटरी प्रवीण श्रीनिवास एवं वरिष्ठ समाजसेवी नीरज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संयोजक बनाया गया था जिसमें कोषाध्यक्ष बादल गोयल, विनीत मुनका शामिल थे। स्वास्थ्य शिविर में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीपी, शुगर, नेत्र एवं डेंटल जांच की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें 50 से भी अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर की व्यवस्था श्रीनिवास हॉस्पिटल द्वारा की गई थी, जबकि नेत्र जांच में टाइटन आई प्लस का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तदान ...