रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री के सम्मान प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य, कैंसर जागरूकता के तहत डी क्लब कार्यक्रम का आयोजन, सोमवार को सुभाष चौक के समीप किया गया। जिसमें 105 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया। लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन जांच करवाया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नियमित जांच को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित करना था। शाखा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मंच की ओर से वर्षभर 12 महीने 12 कार्यक्रम योजना के अंतर्गत सामाजिक, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्यक्रम के संयोजक अभ...