कोडरमा, दिसम्बर 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच, झुमरीतिलैया शाखा द्वारा गौसेवा के तहत कोडरमा गौशाला पहुंचकर गायों के लिए खाद्य सामग्री का दान किया। इस दौरान सदस्यों ने गौशाला परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को समझा व भविष्य में भी सतत सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। सेवा कार्यक्रम के दौरान मंच के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि समाज सेवा और पशु सेवा, दोनों ही मंच की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मौके पर राहुल जैन अध्यक्ष,अंकित केडिया सचिव,राहुल चौधरी कोषाध्यक्ष, शुभम चौधरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर,रितेश दुग्गड़, अरविन्द चौधरी, अनुराग हिसारिया,अजय शर्मा,मनीष अग्रवाल,तुषार चौधरी,गौशाला के सह सचिव अरुण मोदी व सज्जन शर्मा ने मंच के अध्यक्ष राहुल जैन सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...