कटिहार, मई 15 -- कटिहार। मारवाड़ी युवा मंच ने भीषण गर्मी को देखते हुए अमृत धारा केंद्र की शुरुआत की है। जल ही जीवन है, इसी मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए मंच ने सामाजिक पहल के तहत अमृतधारा की शुरुआत की। अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि अमृतधारा केंद्र का उद्देश्य भीषण गर्मी में लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है। शिव मंदिर चौक, नगर निगम के सामने, गर्ल्स स्कूल रोड एवं अमलाटोला में एवीएम के पास खोला गया है। इस अवसर पर मयंक पूरणमलका आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...