धनबाद, मई 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा और धनबाद शक्ति शाखा की ओर से गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच पथराकुल्ही स्थित बेड़ा ग्राउंड में खेलकूद प्रतियोगिता करायी गई। दौड़, बोरा दौड़, चम्मच-गोली दौड़, कबड्डी, लांग जंप, हाई जंप आदि खेलों की प्रतियोगिता में लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया । बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय अंगदान था। मौके पर रांची की सदस्या विनीता सिंघानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आशीष सिंघल, पवन सोनी, सुशील सांवरिया, विनय रिटोलिया, सुभाष लिखमानिया , स्कूल के प्राचार्य, सभी शिक्षक मौजूद थे। इस मौके पर पाटलिपुत्र हॉस्पिटल जोड़ाफाटक के की ओर से निःशुल्क एंबुलेंस एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद शाखा के अध्यक्ष ...