सुपौल, जुलाई 21 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच शाखा त्रिवेणीगंज द्वारा रविवार को स्कूल चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभन्नि स्कूल के वर्ग 1 से 8 तक के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम शाखा सचिव आवास परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक मंच प्रदान करना था। पूरा माहौल उत्साह और प्रतस्पिर्धा से भरा हुआ था। क्योंकि प्रतियोगियों ने शीर्ष सम्मान के लिया अपनी चाले चली। स्कूलों में गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल,संत मेरी स्कूल,एम. बी. मेमोरियल बोर्डिंग स्कूल,संस्कृत वद्यिा मंदिर,संत मैथ्यूज स्कूल,सी. बी. एस. सी कोचिंग आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसने प्रथम स्थान दीक्षित दिवाकर, ...