देवघर, जून 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा कार्यकारिणी टीम के सदस्यों ने देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंच द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो के बारे में डीसी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें पिछले 34 वर्षों से देवघर शाखा द्वारा संचालित श्रावणी सेवा शिविर के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर डीसी ने देवघर शाखा द्वारा प्रतिवर्ष चलाए जा रहे श्रावणी सेवा शिविर की काफी सराहना की। साथ ही आश्वस्त किया कि मंच को हमेशा की तरह आगे भी सभी सामाजिक कार्यों में जिला प्रसाशन का सहयोग निरंतर प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान डीसी ने सरकार की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताते हुए मंच के सदस्यों का ध्यान केंद्रित करते हुए इस अभियान से जुड़ने का सुझाव दिया। ज...