चाईबासा, जून 16 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की ओर से सदर अस्पताल रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुकुंद रूंगटा उपस्थित रहे। प्रांत मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, युवा कौशल कल्याण विभाग के मुकेश मित्तल, जागृति शाखा अध्यक्ष की चंदा अग्रवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाल सदस्य खुशबू जिंदल आदि का इस आयोजन में सराहनीय सहयोग मिला, रक्तदान शिविर में युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने भी सराहनीय योगदान दिया। शिविर में श्रवण खोवाला ने 103 वीं बार रक्तदान किया। 19 वर्षीय तृशा जालान ने पहली बार रक्तदान किया। शाखा के द्वारा शिविर में शामिल सभी रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...